BIHAR NEWS: ओवरटेक करने के दौरान पलटा ट्रक, हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 अन्य की हालत गंभीर

AURANGABAD: जिले में ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा मुफ्फसिल थाना के चतरा मोड़ के पास का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद की आटा फैक्ट्री से आटा लेकर ट्रक झारखंड के हरिहरगंज गई थी और उसे उतार कर छतरपुर से गेंहू लोड कर औरंगाबाद के लिए आ रही थी। तभी मुफ्फसिल थाना के चतरा मोड़ के समीप ओवरटेक के दौरान ट्रक पलट गई। जिससे कि दो पलदारों की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
घायमसल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान ओबरा थाना के मरवतपुर गांव के निवासी और दूसरा मुफ्फसिल थाना के मंजुराही गांव के निवासी के रूप में की गई है। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है।