PAN–Aadhaar लिंक कराने की डेडलाइन खत्म होने वाली, नहीं किया तो जुर्माना तय, पैन हो सकता है निष्क्रिय

सरकार की तरफ़ से बार-बार आगाह किया जा रहा है कि PAN–Aadhaar लिंकिंग की आख़िरी तारीख़ सर पर है। तय वक़्त तक यह फ़र्ज़ अदा न हुआ, तो हज़ार रुपये का जुर्माना ही नहीं, आपका PAN कार्ड भी निष्क्रिय हो सकता है।

PAN Aadhaar Link Deadline Nears
PAN–Aadhaar लिंक कराने की डेडलाइन खत्म होने वाली, नहीं किया तो जुर्माना तय- फोटो : social Media

PAN Aadhaar Link: अगर आपके बटुए में रखा PAN कार्ड अब तक Aadhaar से नहीं जुड़ा है, तो यह खबर महज़ इत्तिला नहीं, एक सख़्त चेतावनी है। सरकार की तरफ़ से बार-बार आगाह किया जा रहा है कि PAN–Aadhaar लिंकिंग की आख़िरी तारीख़ सर पर है। तय वक़्त तक यह फ़र्ज़ अदा न हुआ, तो हज़ार रुपये का जुर्माना ही नहीं, आपका PAN कार्ड भी निष्क्रिय हो सकता है। यानी वह दस्तावेज़, जो आपकी माली पहचान है, एक झटके में बेअसर हो जाएगा।

PAN कार्ड आज सिर्फ़ एक कार्ड नहीं, बल्कि आपकी आमदनी, निवेश और सरकारी पहचान का आईना है। इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करना हो, बैंक खाता खोलना हो, म्यूचुअल फंड या शेयर बाज़ार में निवेश करना हो हर रास्ता PAN से होकर गुजरता है। अगर यह कार्ड Inactive हुआ, तो आपकी फाइलें अटकेंगी, लेन-देन रुकेगा और रोज़मर्रा के कई ज़रूरी काम गर्दिश में फंस सकते हैं। इसी ख़तरे को देखते हुए आयकर विभाग ने PAN को Aadhaar से जोड़ना लाज़िमी कर दिया है।

तसल्ली की बात यह है कि यह अमल न तो पेचीदा है, न ही वक़्तख़ोर। घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कुछ ही मिनटों में आप यह काम निपटा सकते हैं। आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Link Aadhaar’ विकल्प चुनिए। वहां PAN नंबर और Aadhaar नंबर दर्ज कीजिए। अगर नाम और जन्मतिथि का मिलान सही हुआ, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा। OTP डालते ही लिंकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी। अगर स्क्रीन पर जुर्माने का संदेश उभरे, तो ऑनलाइन पेमेंट कीजिए और उसके बाद PAN–Aadhaar लिंक कन्फर्म हो जाएगा। पूरी कवायद महज़ 2 से 5 मिनट की है।

अगर आप चाहें, तो आयकर पोर्टल पर लॉगिन करके भी यह काम कर सकते हैं। कुछ मामलों में SMS की सहूलियत भी दी जाती है, जहां तय फॉर्मेट में संदेश भेजकर लिंकिंग मुमकिन है। और अगर यह जानना हो कि आपका PAN पहले से लिंक है या नहीं, तो ‘Link Aadhaar Status’ पर जाकर PAN और Aadhaar नंबर डालिए स्टेटस फौरन सामने होगा।