Bihar News: बिहार के 6 मजदूरों की नागपुर में दर्दनाक मौत, पानी की टंकी फटने से हुआ बड़ा हादसा, 9 की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के 6 मजदूरों की नागपुर में दर्दनाक मौत हो गई है। नागपुर में पानी की टंकी फटने से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में अब भी 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

6 मजदूरों की मौत
बिहार के 6 मजदूरों की मौत - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के 6 मजदूरों की नागपुर में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है। पानी की टंकी फटने से यह हादसा हुआ है। इस घटना में 9 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, पूरा मामला महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक कंपनी परिसर का है। जहां 15 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

क्या है पूरा मामला 

जानकारी अनुसार यह दुर्घटना ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ के सौर पैनल निर्माण कारखाने में हुई, जहां बुनियादी ढांचे के तहत एल्युमीनियम से बनी पानी की टंकियों का निर्माण किया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद रामा बांध से लाए गए पानी से टंकी की क्षमता की टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान अत्यधिक दबाव के कारण टंकी में जोरदार धमाका हुआ और पूरा ढांचा पानी के साथ ढह गया।

टंकी फटने से हुआ हादसा 

टंकी फटते ही आसपास काम कर रहे मजदूर मलबे और तेज बहाव की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य चलाकर मलबा हटाया गया और फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अनुसार मृतक और घायल सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे।

तकनीकी खामी या घटिया सामग्री की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टंकी जमीन पर बनाई गई थी और पानी के भारी दबाव को सहन न कर पाने के कारण यह हादसा हुआ। टंकी के निर्माण में इस्तेमाल की गई धातु की चादरों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खामी या घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण टंकी फटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान

इस हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनकी पहचान अरविंद ठाकुर (28), अशोक पटेल (42), अजय पासवान (26), सुधांशु कुमार साहनी (36), बुलेट इंद्रजीत शाह (30) और शमीम अंसारी (42) के रूप में हुई है। घटना के बाद प्रशासन और श्रम विभाग की ओर से भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कंपनी की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं।