BIHAR NEWS: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर दो भाई की मौत, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

MOTIHARI: जिले में अनियन्त्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं तीसरा बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल द्वारा मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटना चकिया -मधुबन मुख्य मार्ग पर नन्हकार गांव के समीप की घटना बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतक की पहचान राजेपुर थाने के सिधवलिया गांव निवासी रामसेवक भगत के बेटों 32 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार और 26 वर्षीय लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है। वहीं तीसरे घायल शख्स की पहचान राजेपुर के महमदपुर मझौलिया गांव के जयकरण प्रसाद के पुत्र जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं जख्मी को उपचार के लिये मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।