BIHAR NEWS: अनियंत्रित कार 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी, घटनास्थल पर दो व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सुबह में कार अनियंत्रित होकर 40 फीट गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 स्थित सियारीपुल हनुमान नगर के समीप का बताया जा रहा है। रविवार सुबह अनियंत्रित होकर एक कार 40 फ़ीट गड्ढे में जा गिरी। इससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कार सवार दूसरे व्यक्ति को नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कहा कि वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था। अतः इलाज़ में देरी होने के कारण उसकी भी मौत हो गई।
गायघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पाया कि कार पर पंजाब की नंबर प्लेट लगी थी। मृतकों के पास से दो आधार कार्ड मिला है। इससे दोनों की पहचान पंजाब राज्य के कपूरथला के कपिलदेव कुमार और जागेश्वर साह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है।