बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस सतर्क, एडीजी ने दिया प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी जिलों में तैनाती के निर्देश

मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस सतर्क, एडीजी ने दिया प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी जिलों में तैनाती के निर्देश

PATNA: मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कमर कस ली है। विधि व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर संवेदनशील जिलों में पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। 

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व 10 सिंतबर को राज्य के सभी जिलों में मनाया जाना है। इसके लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था मेंटेन रखने को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीटीसी और एसएससी प्रशिक्षुओं को 8 से 13 सितंबर तक के लिए  उनके संबंधित पैतृक जिला में वापस करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट है। डीजीपी ने शुक्रवार को सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसमें सुरक्षा को लेकर हर बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान तय किया गया कि कई जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जाएगी।


Suggested News