महिला से छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में बिहार पुलिस मुख्यालय, चार बदमाश गिरफ्तार
                    PATNA : सारण जिले में एक महिला के साथ हुए छेड़खानी की घटना को बिहार पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसे बिहार पुलिस को भी टैग किया गया था. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस के द्वारा सत्यापित किया गया और घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की गयी.
बताया गया की घटना सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत लक्ष्मणचक के पास चंवर की है. इस मामले में 6 बदमाशों की पहचान की गयी. वहीँ दरियापुर थाने में 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद इस घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
वहीँ घटना में शामिल अन्य दो बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है की इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.
विवेकानंद की रिपोर्ट