बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस में 11880 पदों पर सिपाही बहाली की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

बिहार पुलिस में 11880 पदों पर सिपाही बहाली की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

पटना :  बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा आज और 20 जनवरी को होगी। दोनों ही दिन परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इसके लिए राज्यभर में 550 सेंटर बनाए गए हैं। हर पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। चयन पर्षद के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे दखते हुए गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया है। प्रवेश पत्र के साथ फोटोग्राफी की व्यवस्था है ताकि बाद में अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा शख्स आता है तो उसकी आसानी से पहचान कर ली जाए। वहीं बॉयोमीट्रिक तरीके से उंगलियों के निशान भी लिए जा रहे हैं।  अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख 66 हजार है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होगी। 

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए  परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी। यह फोटोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की जाएगी। वहीं बॉयोमीट्रिक तरीके से उंगलियों के निशान भी लिए जाएंगे। पर्षद ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे दलालों और जालसाजों के झांसे में न आएं। किसी भी कीमत पर कोई परीक्षा में गड़बड़ी या धांधली नहीं कर सकता है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई गड़बड़ी करता हैं तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पर्षद का दावा है कि पुरुष अभ्यर्थियों के सेंटर जिले से बाहर रखे गए है ताकि कोई सेंटर मैनेज करने की कोशिश न कर सके। 

यहां पढ़ें वो निर्देश जो परीक्षा में शामिल होने से पहले हर उम्मीदवार को जान लेने चाहिए- 

1. आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा।

2. परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न लेकर जाएं। 

3. लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे प्रकार के होंगे ।

4. लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 मार्क्स का होगा। परीक्षा हल करने के लिए दो घंटे दिए जाएंगे। 

5. उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखा जाएगा। 

6. लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग होगी ।’’ 

लिखित परीक्षा में आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। 

6. एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट csbc.bih.nic.in पर भी देखी जा सकती है।

Suggested News