तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर लगाया इलजाम तो भड़के करीबी मंत्री श्रवण कुमार, कहा- उनको सिर्फ कुर्सी से मतलब है, जनता की समस्या से नहीं...

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर लगाया इलजाम तो भड़के करीबी मंत्री श

Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। वहीं दूसरी ओर जदयू और बीजेपी के नेताओं के द्वारा उनपर हमला बोला जा रहा है। दरअसल, संवाद यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें सीएम नीतीश ने पैर पड़कर गिड़गिड़ा कर उनके साथ आए थे। इसको लेकर जदयू नेता लगातार तेजस्वी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। 

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कोई भी ऐसी पॉलिटिकल पार्टी नहीं है जिसने नीतीश कुमार पर हमला नहीं किया है, लेकिन नीतीश कुमार जी पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है और विश्वास है और उन्होंने जो काम किया है बिहार की जनता के लिए बिहार की जनता का अटूट समर्थन है। अटूट मोहब्बत है। नीतीश कुमार के प्रति और जब तक नीतीश कुमार का शासन बिहार में है और आने वाले 2025 की चुनौतियां है उसका भी सामना करके बिहार की जनता नीतीश कुमार को अपनाएगी और इधर-उधर की बात कहने वाले लोगों को भी मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ उनको कुर्सी चाहिए।


Nsmch
NIHER

नीतीश कुमार क्या किसी के पैर पर गिड़गिड़ा सकते हैं? इस सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इतिहास है कि नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे, कुछ लोग आते हैं और जाते हैं। जो आते जाते रहते हैं उनसे पूछिए कि क्यों आते जाते हैं क्यों मिलते हैं। जिनको पंसद है सीएम नीतीश का काम वो सीएम नीतीश के साथ रहते हैं। वहीं श्रवण कुमार ने कहा कि नेता के साथ तो हम लोग भी संपर्क में रहते हैं लेकिन अब वो किस मकसद हैं ये देखने वाली बात है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह आरक्षण की बात करने वाले लोगो में से है। जो लोग दो तरह की बात बोलते है देश की जनता कभी नहीं माफ करेगी। राहुल गांधी पीएम पद पर नहीं है तो कहते हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। वो सत्ता में रहेंगे तब ही आरक्षण रहेगा। लेकिन राहुल गांधी को पहले देश की जनता की सेवा करने उन्हें पसंद आए तब ना उनको कोई चुनेगा।


पटना से अभिजीत की रिपोर्ट