बिहार में सत्ताधारी दल राजद का नेपाल में हुआ विस्तार, पटना आने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

VAISHALI : बिहार की सत्ताधारी पार्टी राजद का विस्तार पड़ोसी देश नेपाल तक हो गया है। पड़ोसी देश नेपाल में भी इसका गठन किया गया है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना पहुंच गए है।

 

हालांकि पटना जाने के दौरान वैशाली के गोरौल में राजद नेता मुन्ना कुमार राय ने कार्यकर्ताओं के साथ नेपाल के राजद अध्यक्ष आनंद शर्मा का स्वागत किया। इतना ही नहीं नेपाली राजद के अध्यक्ष ने बताया कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अलावा अन्य कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

Nsmch
NIHER

वहीं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह तेजस्वी यादव से मिलने के लिए नेपाल से पैदल पटना पहुंचे थे। कहा की राजद के नेपाल में विस्तार से नेपाल और भारत के बीच बेटी रोटी को जो संबंध है वह और अधिक मजबूत होगा।

वैशाली से अमरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट