बिहार एसटीएफ ने पचास हजार रुपये इनामी कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

पटना। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा ₹50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बिहार एसटीएफ ने सारण जिला पुलिस के सहयोग से सारण जिला के वांछित एवं 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी राहुल सिंह को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। राहुल सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के विजेंद्र सिंह का पुत्र है । इसके साथ सिवान के बुलेट कुमार यादव, सुनील कुमार एवं गोलू कुमार को दरौंदा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इनामी अपराधी राहुल ने 12 मई 2022  सिवान के भगवानपुर हाट थाना में ड्यूटी पर तैनात हवलदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था और सरकारी हथियार लूटने का प्रयास किया था। 

इसके अतिरिक्त राहुल के खिलाफ हत्या लूट एवं रंगदारी से संबंधित कई संवेदनशील मामले दरहं हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से एक पिस्टल,जिंदा गोली, एक मैगजीन और लूट की मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

Nsmch

राहुल के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 7 मामले दर्ज  हैं जिसके बाद पुलिस ने ₹50000 का इनाम घोषित कर रखा था.