बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, संविदा पर बहाल कर्मियों की भी लगेगी बिहार विधानसभा में ड्यूटी

विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, संविदा पर बहाल कर्मियों की भी लगेगी बिहार विधानसभा में ड्यूटी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा पर बहाल कर्मियों की भी ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है. निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से संविदा पर नियुक्त कर्मियों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

जिलों के डीएम को 5 अगस्त तक जिलों में बहाल संविदा कर्मियों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी है. करीब 34 हजार नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसके बाद कूल बूथों की संख्या 1 लाख 6 हजार हो गई है. मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ने के बाद 1 लाख 80 हजार मतदान कर्मियों की जरूरत होगी.इसे ध्यान में रखकर यह तैयारी की जा रही है.

निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा है कि संविदा पर नियुक्त कर्मियों के विभाग का नाम, संविदा नियोजित कर्मी की श्रेणी, पदनाम, पे स्केल या फिक्सड पे के साथ कितने पुरुष और महिलाकर्मी हैं उनका डिटेल भेजने को कहा है.बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है.



Suggested News