बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अगले चार सालों में होंगे 12 मेडिकल कॉलेज : मंगल

बिहार में अगले चार सालों में होंगे 12 मेडिकल कॉलेज : मंगल

PATNA : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है की अगले चार सालों में बिहार में 12 मेडिकल काँलेज होंगे। केंद्र सरकार  ने पिछले वित्तीय वर्ष तीन मेडिकल काँलेज की मंजूरी दी  थी, जबकि इस वित्तीय वर्ष में पाँच मेडिकल काँलेज की मंजूरी मिली है । केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की  पिछले वर्ष मंजूर किए गए छपरा और और पूर्णियां मेडिकल काँलेज के निर्माण को लेकर टेंडर हो गया है । जबकि समस्तीपुर में जमीन की खोज की जा रही है । वहीं इस वित्तीय वर्ष में झंझारपुर,बेगूसराय भोजपुर और सीतामढी में मेडिकल  काँलेज खोलनें की मंजूरी मिल गई है ।प्रत्येक काँलेज के लिए 25 एकड जमीन की खोज की जा रही है । जमीन मिलते हीं निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

BIHAR-WILL-HAVE-12-MEDICAL-COLLEGES-IN-NEXT-FOUR-YEARS-MANGAL2.jpg

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मेडिकल काँलेज के साथ- साथ  पारा मेडिकल संस्थान और एएनएम और जीएनएम स्कूल खोला जा रहा है ।सभी जिलों में संस्थान के चालू होनें के बाद  बिहार को हर साल 11500 नर्स उपलब्ध होंगी। इन सभी संस्थानों पर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 3400 करोड की राशि खर्च  करेंगी। मंगल पाण्डेय ने कहा की अगले महीनें से  पीएमसीएच के इमरजेंसी  में  100 बेडों की संख्या और बढाई जा रही है । सीएम नीतिश कुमार अगले महीने इसका उदघाटन  करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा की मेडिकल काँलेजों के अलावे जिलास्तर पर सदर अस्पताल को भी सुदृढ किए जाने की योजना है ।पहले चरण में बिहार के 9 सदर अस्पताल  आरा,सीतामढी,सहरसा,मधुबनी,पूर्वी चंपारण,वैशाली,अररिया ,बांका को अपग्रेड किया जा रहा है ।

Suggested News