बिना कागज-पत्तर वाला टाउनशिप ! Arch Group ही नहीं बिहटा का 'ड्रीम सिटी' भी गैर निबंधित, बिना निबंधन ही DREAM CITY में बुकिंग को लेकर जारी है प्रचार-प्रसार

PATNA: पटना से सटे बिहटा-नौबतपुर इलाके में बड़े पैमाने पर टाउनशिप बसाने का काम चल रहा है. इनमें तो कई प्रोजेक्ट रेरा निबंधित हैं तो कुछ प्रोजेक्ट हवा में ही है. यानि बिना निबंधन के ही अवैध तौर पर टाउनशिप बसाने का खेल किया जा रहा है. बिहटा और नौबतपुर में बिना निबंधन वाले प्रोजेक्ट की भरमार है. रेरा ने 1 जून को ही नौबतपुर इलाके में गैर निबंधित प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अर्च ग्रुप (Arch Group) पर 17 लाख रू का जुर्माना लगाया है. बिहटा इलाके में भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है ड्रीम सिटी, जो रेरा से निबंधित नहीं है, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर प्लॉट की बिक्री को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा. ड्रीम सिटी को बिहटा के लई इलाके में बसाया है. सोशल मीडिया पर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, Besh Builders नाम की कंपनी इस टाउनशिप पर काम कर रही है.
बिहटा के DREAM CITY की सच्चाई
बिहटा के लई रोड में 'ड्रीम सिटी' प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. कंपनी का नाम है Besh Builders. इस प्रोजेक्ट का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्लॉट की बिक्री को लेकर ग्राहकों को बताया जा रहा. दाम क्या है, इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है. बड़ा सवाल यह है कि जब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर विज्ञापन जारी किया गया है तो प्रोजेक्ट रेरा से निबंधित है ? इसके लिए रेरा के वेबसाईट पर सर्च किया गया. DREAM CITY नाम से किसी प्रोजेक्ट का रेरा में निबंधन नहीं है. न ही Besh Builders PVT का कोई प्रोजेक्ट रेरा से निबंधित है. जबकि बिना निबंधन बिक्री के लिए प्लॉट-फ्लैट का प्रचार-प्रसार करना नियम विरूद्ध है. रेरा इस कृत्य के लिए जुर्माना लगा सकती है.
Arch Group पर 17 लाख रू का जुर्माना
रेरा बेंच ने यह आदेश 1 जून 2023 को दिया है. रेरा ने अर्च ग्रुप (Arch Group) के चार प्रोजेक्ट...आनंद लोक, आनंद लोक-2,अर्च गार्डन और अस्वारी ग्राम को गैरनिबंधित पाया. इसके बाद टेक्निकल विंग से सभी प्रोजेक्ट की लागत मूल्य का आकलन कराया. रिपोर्ट आने के बाद रेरा ने कंपनी Arch Group पर कुल 17.37 लाख रू का पेनाल्टी लगाया है. कंपनी द्वारा पटना जिला से सटे नौबतपुर इलाके में इन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जो गैरनिबंधित है.