नवादा में बिजली पोल के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, पुलिस ने चटकाई लाठियां

NAWADA : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर व सोनसेहारी के बीच मामूली विवाद में पुलिस ने जमकर लाठी चटकाई. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गांव में पहुंचे मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया कि हल्की विवाद में लोग काफी उग्र हो गए. सड़क को जाम कर दिया. जिन्हें समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. जिसमें 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां पर दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. थोड़ी सी विवाद में लोग आपस में ही नोकझोंक करने लगे थे. मौके पर तमाम अधिकारी पहुंचे और पूरी तरह मामले को शांत कराया गया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही नवादा की राजद विधायक विभा देवी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से बातचीत कर मामला को शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली के पोल की मरम्मत की जाएगी. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी लोग भाईचारा और एकता बनाए रखें. विधायक ने जिला अध्यक्ष महिंदर यादव को कहा है कि जो समस्या है उसे जल्द ही हल किया जाए.
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट