औरंगाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एन एच 2 पर दधपी मोड़ के पास की है. मृतक की पहचान दधपी गाँव निवासी मुन्ना  कुमार के रूप में की गयी है. 

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के एन एच दो पर दधपी मोड़ के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. बताया जाता है युवक अपने ग्राम दधपी से बाजार करने शिवगंज जा रहा था. 

जैसे ही वह दधपी मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि बारिश होने लगी. इसी दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये अंतिम परीक्षण हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया है. वही घटना की खबर सुन कर गाँव मे मातम पसर गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट