शिवहर में बाइक और कार की हुई आमने सामने की टक्कर, महिला सहित दो की हुई मौत

SHEOHAR : जिले में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। शिवहर से सीतामढ़ी जाने वाली NH104 पर पिपराही थाना क्षेत्र के महनद पुल के पास बाइक और कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार महिला और चालक की मौत हो गई है। 

आज देर शाम सुंदरपुर खरौना गांव निवासी हेमनारायण पंडित अपने एक संबंधी महिला सांझा देवी को बाइक से लेकर सीतामढ़ी से शिवहर के तरफ आ रहा था। इसी बीच कार सवार व्यक्ति शिवहर की और से सीतामढ़ी जा रहा था। महनद पुल के पास कार व बाइक की सीधी टक्कर हो गई। 

Nsmch
NIHER

टक्कर ऐसी थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गया। जहां किसी तरह से दोनों बाइक सवार को सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 

जबकि युवक को बेहतर इलाज के लिए मुज़्ज़फ़रपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बाइक सवार दोनों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट