मसौढ़ी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

मसौढ़ी (पटना). बिहटा दनियावां पथ पर सैदनपुर गांव के समीप एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद को कब्जे में लिया. वहीं मृतक की अभी पहचान नहीं हो पायी है.
घटना सोमवार देर शाम की है. एक बाइक सवार दनियावां की तरफ से आ रहा था. जैसे ही वह सैदनपुर गांव के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन से चकमा खाकर टकरा गया और बाइक सहित घिसटते सड़क किनारे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. गौरीचक थाना के एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.