बांका में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आये बाइक सवार युवक, एक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी

बांका में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आये बाइक सवार युवक, एक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी

BANKA : जिले के चान्दन थाना क्षेत्र के नवाडीह पक्की पुल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवक पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भेलगरो निवासी रामू तुरी, पिता नरेश तुरी, गौतम तुरी, पिता कमलेश तुरी एवं शैलेश कुमार, पिता महादेव मरीक तीनों युवक शनिवार को विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर चान्दन बाजार आ रहे थे जो पांडेयडीह-लाहाबान मुख्य सड़क मार्ग नवाडीह पुल के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन की सहयोग से चान्दन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने इलाज करते हुए उसे सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। जिसमें एक युवक रामू तुरी पिता नरेश तुरी को चान्दन में ही एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। 

बाकी दो युवक को सदर अस्पताल देवघर में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया दोनों युवक खतरे से बाहर है। मृतक रामू तूरी के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर चान्दन पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

बांका से पंकज शर्मा के साथ चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News