बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एडमिट कार्ड गुम होने के बाद चिंतित होने की जरुरत नहीं, दे सकेंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड गुम होने के बाद चिंतित होने की जरुरत नहीं, दे सकेंगे परीक्षा

पटना। इस साल होने वाले मैट्रिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार बोर्ड ने फैसला लिया है कि परीक्षा के दौरान अगर किसी का एडमिट कार्ड घर पर छूट गया या गुम हो गया तो बिहार बोर्ड के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

फोटो में गड़बड़ी प्रवीण दे सकेंगे परीक्षा

बिहार बोर्ड में मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में फोटो में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर भी छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दे दी है बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अगर फोटो में गड़बड़ी होती है तो छात्र के आधार कार्ड  से पहचान की जा सकेगी। इसके अलावा वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान बताने के लिए कर सकते हैं।

बता दें एडमिट कार्ड गुम होने पर कई बार छात्रोंं को परीक्षा से वंचित होना पड़ता था, जिसके कारण कई बार छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो जाता था। बिहार बोर्ड के इस फैसले से छात्रों को एडमिट कार्ड को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Suggested News