DESK : इस साल नवंबर में होनेवाले राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा ने हैरान करनेवाला फैसला किया है। यहां दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी और पार्टी से तीसरी बार सीएम बनने की दावेदार वसुंधरा राजे को बड़ा झटका दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति से वसुंधरा राज को बाहर कर दिया है। जेपी नड्डा का यह फैसला न सिर्फ पार्टी के नेताओं के लिए चौंकानेवाला है, बल्कि राजस्थान में विरोधी पार्टियों के लिए भी हैरान करनेवाला है।
पार्टी के मतभेद आए सामने
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े चहरोंं में शामिलवसुंधरा राजे सिंधिया को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। भाजपा चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी में वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद से ये अटकलें लगने लगी हैं कि भाजपा में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
वसुंधरा से किनारा करना पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा कदम माना जा रहा है। जो कहीं न कहीं पार्टी में चल रही अंदरुनी लड़ाई को सामने ला दिया है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आनेवाले चुनाव में वसुंधरा राजे पार्टी का चेहरा मानी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बनाया संयोजक
राजस्थान के चुनाव प्रबंधन समिती में 25 लोगों को जगह दी गई है। जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही सात लोगों को सह संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा 17 लोगों को सदस्य बनाया गया है।