बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऑमिक्रॉन को लेकर भाजपा सांसद ने मोदी-योगी पर साधा निशाना, कहा- रात में कर्फ्यू लगाना व दिन में बड़ी-बड़ी रैलियां करना, समझ से परे है

ऑमिक्रॉन को लेकर भाजपा सांसद ने मोदी-योगी पर साधा निशाना, कहा- रात में कर्फ्यू लगाना व दिन में बड़ी-बड़ी रैलियां करना, समझ से परे है

UP DESK. पार्टी से अलग-थलग पड़े भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कोरोना के दौर में पीएम मोदी और योगी की रैली पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में लाखों लोगों को बुलाकर रैली करना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे हैं. पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी पिछले कुछ समय से लगतार भाजपा पर हमला बोलते आ रहे हैं. उन्होंने किसानों व महंगाई के मुद्दे पर भी मोदी और योगी सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है. उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन.'

देश-प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए एहितयात के तौर पर यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि, यूपी चुनाव के कारण राजनेता दिन में हर रोज हजारों लाखों लोगों को बुलाकर रैलियां कर रहे हैं. इस भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई नजर नहीं आता. वहीं, जनता तो जनता नेता भी मास्क में नजर नहीं आ रहे हैं.


Suggested News