भाजपा ने राजद पर कसा तंज, कहा एक परिवार के लोग पार्टी के किस वरिष्ठ नेता का कब पानी उतार देंगे, कहना मुश्किल है

PATNA : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जिस दल में वरिष्ठ सदस्यों का अपमान किया जाता है, जहां कोई नीति और नियम नहीं होता, वैसे दल लंबे समय तक नहीं चल सकते।
पटेल ने आज यहां कहा कि पुत्रमोह में प्रदेश के एक क्षेत्रीय दल की लुटिया डुबने वाली है। 'लालटेन' छाप इस दल में अनुशासन और शिष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है। यहां सिर्फ एक परिवार की चलती है। एक परिवार के लोग पार्टी के किस वरिष्ठ नेता का कब पानी उतार देंगे, कहना मुश्किल है। पहले रघुवंश बाबू को अपमानित किया गया और अब जगदानंद बाबू को हिटलर कहा गया। अपमानित महसूस कर रहे जगदानंद बाबू ने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया है।
पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को भी पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन करने भी जगदा बाबू नहीं आये। पार्टी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष को झंडोत्तोलन करना पड़ा, जबकि अब तक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष ही पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन करते रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आंखों पर पुत्र मोह का चश्मा पड़ा है। वे सब कुछ जानते हुए अनजान बने हुए हैं। पुत्र मोह में 'लालटेन' की बत्ती गुल होना तय है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट