बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, कहा- विश्व गुरु बनने के कगार पर है भारत, पूरी दुनिया का कर रहा नेतृत्व

BHAGALPUR: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार को भागलपुर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान जमकर इंडियन एलाइंस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा अपने मन से कोई भी कुछ भी नाम रख लेने से वह व्यक्ति या पार्टी वही नहीं बन जाता।

वहीं उन्होंने जी-20 कार्यक्रम को लेकर कहा कि अपने देश में G-20 कार्यक्रम के तहत सभी देशों से अतिथि भारत पहुंचे हैं। भारत मंडपम में आकर सभी अतिथि काफी खुश हैं। भारत अब पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। भारत विश्व गुरु बनेगा, साथ ही उन्होंने इंडियन एलाइंस को लेकर कहा जब भी बैठक इन लोगों की होती है तब कोई मुख्यमंत्री रूठ जाते हैं। कभी केजरीवाल रूठ जाते हैं तो कभी ममता तो कभी नितिश कुमार।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसका मतलब है इन लोगों में आपसी द्वंद्व चल रहा है। यह जनता को बरगलाने का काम कर रहे है लेकिन जनता समझदार है। वह सब कुछ देख रही है जनता उन्हें लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जवाब देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जगदानंद को तिलकधारी से काफी ऐतराज है। वह बीजेपी से लेकर हिंदू धर्म और सनातन धर्म से काफी चिढ़ते हैं। वह तिलकधारी से काफी चिढ़ते हैं। यह कहीं से सही नहीं है।

Nsmch
NIHER

वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नीतीश कुमार को सिर्फ ठगने का काम कर रही है। उन्हें सिर्फ सपना दिखाने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि किस जगह से किन्हें सीट मिलना है चुनाव लड़ने के लिए यह पार्टी तय करती है। अभी पार्टी कहीं से भी उम्मीदवार खड़ा नहीं की है। हर पार्टी चाहती है हर सीट पर हर जाति व पार्टी से उम्मीदवार हो, शाहनवाज हुसैन ने साफ तौर पर कहा कि 2024 और 2025 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में  इस बार हर सीट पर कमल खिलेगा और कमल ही राज करेगा।