पीएम मोदी का 73 वां जन्मदिवस आज : गया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विशेष पूजा अर्चना, लम्बी उम्र के लिए की कामना

GAYA : बिहार के गया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर उनके लंबी आयु की कामना की गयी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गया के चांदचौरा स्थित मां दुर्गा मंडप में विशेष पूजा अर्चना एवं हवन कर उनके जीवन के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
इस मौके पर भाजपा नेता मनीष कुमार पंकज ने बताया कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में जन्मदिन के अवसर पर उनके लंबी आयु की कामना के लिए विशेष पूजा एवं हवन किया गया है।
वही मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मां दुर्गा मंदिर में विशेष प्रार्थना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना की है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने हमारे देश का नाम रौशन करते हुए गरीबों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई, जो गरीबों के कल्याण करते हुए उनके जीवन जीवन में खुशी आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और विश्व में देश का नाम गौरव बढ़ा है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट