बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIG BREAKING : गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, पांच पुलिसकर्मी हुए जख्मी, दो की हालत गंभीर

BIG BREAKING : गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, पांच पुलिसकर्मी हुए जख्मी, दो की हालत गंभीर

GAYA : गया में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ बम डिफ्यूज करने के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए घायलों को गया के मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

घटना ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फल्गु नदी घाट की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है की  कुख्यात अपराधी ग़जनी के घर से बम बरामद की गईं थी। जिसे पुलिस के जवान डिफ्यूज में करने में जुटे थे। इसी बीच बम ब्लास्ट कर गया और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। एक घायल जवान को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। 

पुलिस का कहना है कि बम निष्क्रिय करते वक्त हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है। लेकिन किसी टेक्नीकल समस्या के चलते अचानक बम फट गए और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है की साल 2022 के केस से जुड़ा ये मामला है। जिसमें पुलिस ने 6 बम बरामद किए थे। 

घायलों में सिपाही और दारोगा भी शामिल हैं। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। फल्गु नदी के किरानी घाट पर पुलिस और बम निरोधी दस्ते की टीम पहुंची थी। जहां बमों को निष्क्रिय करने के दौरान ये घटना घटी है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News