बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किराए के कमरे में मिली पीजी की छात्रा की खून से सनी लाश, पिता ने कहा - हत्या की गई

किराए के कमरे में मिली पीजी की छात्रा की खून से सनी लाश, पिता ने कहा - हत्या की गई


PURNIA : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सुखनगर स्थित एक किराये के निजी मकान में संदिग्ध अवस्था में एक पीजी की छात्रा की मौत हो गई।  लड़की का पूरा शरीर खून से लथपथ थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। मृतक छात्रा की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र के बहादुरा निवासी सुधीर साह के पुत्री रश्मी के रूप में की गई। 

घटना के संबंध में छात्र के पिता सुधीर साह ने बताया कि मेरी बेटी रश्मि पीजी लास्ट ईयर की छात्रा थी। सुखनगर स्थित एक किराए के तीन मंजिला मकान में रहती थी। शनिवार शाम में बेटी से बात भी हुई हैं सबकुछ ठीक है। रविवार को सुबह छः बजे मकान मालिक ने फोन किया कि आपकी बेटी गिरकर घायल हो गया है,जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो रश्मि पूरी तरह खून से लथपथ थी। पूरा कैमरे में खून बिखरा पड़ा था। आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया , जहां  डॉक्टर द्वारा जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

पिता ने कहा कि मकान मालिक ने  उन्हें फोन पर सूचना देकर यह कहा कि आपकी बेटी सीढ़ी से गिर गईं है । उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की किसी ने हत्या कर दिया है। सीढ़ी से गिड़ती तो काफी ज्यादा खून नहीं निकलते। घटना बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वही मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने कहा कि एक निजी मकान में एक पीजी छात्रा की मौत की जानकारी मिली है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Blood soaked body of PG student found in rented room, father said - murdered

PURNIA : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सुखनगर स्थित एक किराये के निजी मकान में संदिग्ध अवस्था में एक पीजी की छात्रा की मौत हो गई।  लड़की का पूरा शरीर खून से लथपथ थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। मृतक छात्रा की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र के बहादुरा निवासी सुधीर साह के पुत्री रश्मी के रूप में की गई। 

घटना के संबंध में छात्र के पिता सुधीर साह ने बताया कि मेरी बेटी रश्मि पीजी लास्ट ईयर की छात्रा थी। सुखनगर स्थित एक किराए के तीन मंजिला मकान में रहती थी। शनिवार शाम में बेटी से बात भी हुई हैं सबकुछ ठीक है। रविवार को सुबह छः बजे मकान मालिक ने फोन किया कि आपकी बेटी गिरकर घायल हो गया है,जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो रश्मि पूरी तरह खून से लथपथ थी। पूरा कैमरे में खून बिखरा पड़ा था। आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया , जहां  डॉक्टर द्वारा जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

पिता ने कहा कि मकान मालिक ने  उन्हें फोन पर सूचना देकर यह कहा कि आपकी बेटी सीढ़ी से गिर गईं है । उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की किसी ने हत्या कर दिया है। सीढ़ी से गिड़ती तो काफी ज्यादा खून नहीं निकलते। घटना बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वही मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने कहा कि एक निजी मकान में एक पीजी छात्रा की मौत की जानकारी मिली है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Suggested News