पूर्णिया में पानी भरे गड्ढे में मिला महिला का शव, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

PURNEA : पूर्णियां के बायसी थाना के चौनी गांव में एक महिला की दुष्कर्म कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बावत मृतिका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को किसी ने बबीता देवी के मोबाइल पर बार-बार फोन कर उसे बुलाया। जब देर शाम तक वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए।
परिजनो ने काफी खोज की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह किसी ने खेत में पानी भरे गड्ढे में महिला का शव देखा। जब परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो देखा कि 35 वर्षीय महिला बबीता देवी की गला रेतकर और उसके गाल पर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने आशंका जताई की हत्या के पहले उसके साथ किसी ने दुष्कर्म किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अगर कॉल डिटेल्स निकाले तो हत्यारे का पता चल सकता है। वही बायसी पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 2 साल पहले ही बबीता के पति की डेंगू से मौत हो गई थी। बबीता के तीन बच्चे भी हैं। मां की हत्या के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट