मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आज अहले सुबह एक आम के पेड़ से लटका एक अधेड़ व्यक्ति का डेड बॉडी लोगों ने देखा। इस घटने से इलाके में सनसनी फैल गया। लोगों ने की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दरअसल, पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा पंचायत के बेझा चौर का है। जहां आम के पेड़ पर लगे फंदे से एक अधेड़ व्यक्ति का डेड बॉडी लोगों ने देखा। जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

बता दें कि, मृतक की पहचान बसंतपुर गौस के दामाद मोहम्मद जमील के रूप में हुई है। वहीं सूत्रों की मानें तो मोहम्मद जमील के ऊपर काफी कर्ज था। जिससे वह अक्सर डिप्रेशन में रहता था और इसी डिप्रेशन में नशा का सेवन भी करता था। वही आज अहले सुबह एक आम के पेड़ में लगे फंदे से झूलता हुआ मोहम्मद जमील का डेड बॉडी बरामद हुआ है।

Nsmch
NIHER

वहीं इसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा थाने को दे दी है। सूचना पर पहुंचे सकरा थाना के पुलिस ने घटनास्थल का जांच करने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।