पहली बार हिंदी फिल्म में दिखेगा बॉक्स माइक टायसन का पंच, विजय देवरकोंडा के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

DESK : साउथ की फिल्मों में बड़ा नाम बन चुके विजय देवरकोंडा जल्द ही बॉलीवुड में अपना फिल्मी पारी शुरू करनेवाले हैं। उन्होंने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म लाइगर रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई है, फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी। अब इस फिल्म को लेकर एक ब़ड़ी घोषणा हो गई है। जो इसे विशेष बना रही है।



फिल्ममेकर करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शंस' ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि 'लाइगर' में पॉपुलर बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। महान बॉक्सर टायसन फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। माइक टायसन एक समय पर दुनिया के नंबर-1 हेवीवेट बॉक्सर रहे हैं। 

बता दें कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग अभी गोवा में चल रही है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।