बीपीएससी ने जारी किया 67वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम, 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
PATNA : हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 48 घंटे से भी कम समय में 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। बीपीएससी के अनुसार जो भी अभ्यर्थी इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 31 दिसंबर 2022 और 7 दिसंबर 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केदो पर किया गया था। जो भी अभ्यर्थी इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
11 हजार उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में हुए थे शामिल
बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 में किया गया था। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 11 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आयोजित हुई 'बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2023 रिजल्ट कब आएगा' ये प्रश्न सभी उम्मीदवार पूछ रहे हैं। बता दें कि बीपीएससी 67वीं सीसीई (मुख्य) परीक्षा का आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों में 802 रिक्तियों को भरने के लिए किया गया था।
सामान्य कोटे से 888 अभ्यर्थी रहे सफल
बीपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटा के 888 अभ्यर्थी, कमजोर वर्ग कोटि के 203, अनुसूचित जाति के 301 अनुसूचित जनजाति के 20 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 352, पिछड़ा वर्ग के 277,पिछड़े वर्गों की महिला के 63 यानी कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि जल्द ही इंटरव्यू के लिए भी डेट जारी कर दिया जाएगा।
पेपर लीक के बाद दोबारा ली गई थी परीक्षा
बता दें कि पिछले साल 67वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर लीक होने की घटना हुई थी। जिसके बाद आनन फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर दोबारा कड़ी सुरक्षा में यह परीक्षा ली गई थी।
ऐसे चेक कर सकते है अपना रिजल्ट।
स्टेप 1 : सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 : इसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे 67वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा। अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।