बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC TRE 2.0: आयोग ने छठीं से दसवीं का रिजल्ट किया जारी, इन विषयों की रिजल्ट में हुआ संशोधन

BPSC TRE 2.0: आयोग ने छठीं से दसवीं का रिजल्ट किया जारी, इन विषयों की रिजल्ट में हुआ संशोधन

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग शुक्रवार से लगातार परीक्षा का परिमाण जारी कर रहा है। दूसरे चरण में आयोग ने 1,22286 पदों के लिए परीक्षा लिया था। दूसरे दिन BPSC ने TRE 2.0 के क्लास 6 से 8 और 9वीं-10वीं कक्षा के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। क्लास 6-8 में कुल 10,874 अभ्यर्थी जबकि क्लास 9वीं-0वीं के लिए 6,968 अभ्यर्थी पास हुए हैं। क्लास 6 से 8 के रिजल्ट में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि उर्दू विषय में कुल 1,551, इंग्लिश में 4,238 और संस्कृत विषय में कुल 1,634 अभ्यर्थी पास हुए

वहीं शुक्रवार को जारी विज्ञान और गणित के रिजल्ट को संशोधित किया गया है। इसमें एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड कोर्स करने वाले कुछ अभ्यर्थी शामिल हो गए थे। जिनका परिमाण रद्द कर दिया गया है। संशोधित कर रिजल्ट को दोबारा जारी किया गया है। पहले 11359 अभ्यर्थी सफल हुए थे। वहीं संशोधन के बाद 11348 को सफल घोषित किया गया है।  

इसी के साथ आरोग ने 9वीं और दसवीं का रिजल्ट भी जारी किया है। 8 दिसंबर को आयोजित परीक्षाओं के आधार पर संस्कृत विषय में कुल 1,672 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। हिंदी विषय में 4,653, ललित कला में 276, म्यूजिक में 261 और अरबी विषय में 106 अभ्यर्थियों को पास किया गया है। 

बताया जा रहा है कि, BPSC इस बार 90 तरह के रिजल्ट जारी करने वाला है। कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के लिए अलग-अलग विषयों के अलग-अलग रिजल्ट जारी होंगे। BPSC ने 4 नवंबर को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की वैकेंसी निकाला था। 25 नवंबर तक आवेदन मांगा था। 7 से 15 दिसंबर तक परीक्षा ली गई थी। 

वहीं सफल अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ही काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है। 25 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को 25 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं जनवरी में नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसका आयोजन गांधी मैदान में होगा।  

Suggested News