चार दिन में एक लाख 70 हजार सीटों शिक्षक की नियुक्ति के लिए बीपीएससी लेगा परीक्षा, तारीख नोट कर लीजिए

PATNA : शिक्षक नियुक्ति के लिए बनी नई नियमावली को लेकर बिहार के सभी जिलों में हो रहे प्रदर्शन और विरोध के बाद भी सरकार ने अपने फैसले को वापस लेने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। बीपीएससी के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए अगस्त में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कि चार अलग-अलग तिथियों में होगी।
इन तारीखों को होगी परीक्षा
बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगस्त माह में 19, 20, 26 और 27 अगस्त को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ बीपीएससी ने यह भी अपडेट किया है कि 170461 वैकेंसी के लिए परीक्षा होगी
ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी थी कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बहुत जल्द टीचर नियुक्ति परीक्षा का आयोजन करेग।. उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया था कि यह परीक्षा अगस्त माह में हो सकती है तथा इस बारे में जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा
उम्र सीमा की बाध्यता नहीं
बता दें कि गुरुवार को ही बीपीएससी की तरफ से होने वाली विद्यालय शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा को भी शिथिल कर दिया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
अब परीक्षा के लिए उनकी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी। साथ ही साथ 2019 में एसटीईटी पास करने वाले ट्रेंड अभ्यर्थियों को पहले प्रयास के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दिए जाने की भी अधिसूचना जारी की गई थी।
शिक्षक लगातार कर रहे विरोध
जहां एक तरफ बीपीएससी परीक्षा आयोजित करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के कई शिक्षक संघों द्वारा लगातार सरकार के बनाए नए नियमावली को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि कई लोग 15 साल से नौकरी कर रहे हैं। उम्र 50 के पार हो गई है। ऐसे में अब उन्हें फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य करना कहीं से सही नहीं है। ऐसे में सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।