बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC के 67th प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध जारी, सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे सैकड़ों छात्र

BPSC के 67th प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध जारी, सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे सैकड़ों छात्र

PATNA :  67 वीं BPSC पीटी के रिजल्ट मे धांधली, सेटिंग तथा पेपरलीक की CBI जांच कराने की मांग को लेकर लगातार छात्र अभ्यर्थियों का आंदोलनजारी है। बुधवार को एक बार फिर से बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से राजभवन तक विरोध मार्च भी निकाला है।

आज पटना कॉलेज से पैदल मार्च निकाला गया जो पटना कॉलेज से साइंस कॉलेज, गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगा। वहां से पैदल मार्च  BPSC ऑफिस जाएगा, फिर राजभवन मार्च। 

यह है अभ्यर्थियों की मांग 

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार सहित तीन साल से अधिक समय से BPSC ऑफिस मे कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने, गलत उत्तर वाले 9 प्रश्नों के उत्तर को सुधार कर रिजल्ट दिया जाए। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए , 67 वीं पीटी मे SC और EBC कैटेगरी का रिजल्ट कम क्यों, BPSC पीटी से " E " ऑप्शन को हटाने तथा उपस्थिति का 10% पीटी का रिजल्ट दिए जाने की मांग शामिल है।


Suggested News