बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएसएससी ने दारोगा और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी का परीक्षा परिणाम किया जारी, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएसएससी ने दारोगा और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी का परीक्षा परिणाम किया जारी, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए सफल

PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अवर निरीक्षक, मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के अंतिम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें मद्य निषेध विभाग में एसआई के पद पर 11 और अग्निशमन विभाग में अग्निशामालय पदाधिकारी के पद पर 45 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि अग्निशामालय पदाधिकारी के लिए 53 पद के लिए परीक्षा ली गयी थी।

आयोग की ओर से बताया गया है की शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चयनित 384 उम्मीदवारों में 341 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 43 अनुपस्थित रहे। आज जारी किये गए परीक्षा परिणाम में मद्य निषेध विभाग में एसआई के पद पर 9 पुरुष और 2 महिला का चयन किया गया है। जबकि अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के पद पर 15 पुरुष और 30 महिलाओं का चयन किया गया है। हालाँकि पात्र अभ्यर्थियों के अभाव में 8 रिक्तियां शेष बच गयी है। जल्द ही सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। 

बता दें की इन अभ्यर्थियों की संयुक्त प्रारम्भिक लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2023 को तथा संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा 3 सितम्बर 2023 को आयोजित की गयी थी। वहीँ मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अभिलेख सत्यापन 12 अक्टूबर को शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में आयोजित कराया गया। 

वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News