BREAKING : अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, नेपाल से आया मैसेज

पटना. बिहार के अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. प्रदीप सिंह ने इसे लेकर अररिया के नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने जेल में बंद कुख्यात बदमाश के भाई विनोद राठौर पर धमकी देने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि नेपाल के फोन नम्बर से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया है. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
जेल में बंद कुख्यात दिनेश राठौर के भाई विनोद राठौर पर धमकी का आरोप लगा है. सांसद के नंबर नेपाली नंबर 9779819067748 से मैसेज के जरिये धमकी मिली. इसमें कहा गया कि मेरे भाई को जेल से छुड़ाओ नहीं तो मार देंगे गोली बम से उड़ा देंगे. साथ ही दस लाख रूपये भी देने की डिमांड सांसद प्रदीप सिंह से की गई है.
सांसद ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस गैंग के निशाने पर वे पिछले काफी समय से है. पहले भी उन्हें इस गैंग ने जान-माल के नुकसान की धमकी दी थी. अब इस बार बम-गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई है.
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट