बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING: CPI ML ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों का नाम किया तय, बिहार की इन सीटों पर बड़ा मुकाबला

BREAKING: CPI ML ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों का नाम किया तय, बिहार की इन सीटों पर बड़ा मुकाबला

PATNA: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचा है। वहीं काफी माथा पच्ची के बाद बीते दिन महागठबंधन में भी सीट बंटवारा हो गया है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग के अनुसार राजद 26, कांग्रेस 9 और लिफ्ट 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं सीपीआई एमएल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीपीआई एमएल ने अपने प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया है। 

बता दें कि, सीपीआई एमएल तीन लोकसभा सीट नालंदा, आरा और काराकाट से चुनाव लड़ेगी। वहीं जानकारी के अनुसार नालंदा से संदीप सौरभ, आरा से सुदामा प्रसाद और काराकाट से राजाराम सिंह कुशवाहा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में इसकी औपचारिक घोषणा पार्टी करेगी। 

मालूम हो कि, आरा से भाजपा के आर के सिंह से सीपीआई एमएल के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद लड़ेंगे। तो वहीं काराकाट से सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह का मुकाबला रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से होगा। वहीं सीएम नीतीश के गृह जिला से जदयू प्रत्याशी कौश्लेंद्र कुमार से सीपीआई एमएल के संदीप सौरभ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बार इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में बड़ा मुकाबला होगा। 



Suggested News