पटना. बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में एक बार फिर से भोजपुर में दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी हुई है. बालू खनन को लेकर हुए इस खूनी संग्राम में एक की मौत और चार के जख्मी होने की बातें कही जा रही है. गैंगवार में बालू माफिया के गुटों के बीच सैंकड़ों राउंड फायरिंग होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार गोलीबारी की घटना शुक्रवार को हुई और इसमें घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार गोलीबारी की घटना चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव स्थित सोन नदी के बालू घाट की बताई जा रही है. दरअसल, बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों के लोगों में तनातनी का माहौल था. इसी क्रम में दोनों ओर से वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई. इसमें हर्षित नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत कही जा रही है. इसके आलावा चार अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
घटना के बाद पुलिस की टीम भी बालू घाट पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में लगी है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक घटना को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.