BREAKING : लैंड फॉर जॉब मामले में आज होगी सुनवाई, लालू परिवार की बढ़ सकती है मुसीबत, तेजस्वी को लग सकता है झटका

पटना. रेलवे से जुड़े रेलवे में सरकारी नौकरी देने के बदले जमीन हड़पने के मामले में मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती आदि आरोपित हैं. वहीं इस मामले में सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इस घोटाले में सह आरोपी बनाया है.इस घोटाले के मुख्य मामले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी समेत कई आरोपी फिलहाल ज़मानत पर हैं.
बिहार में ये घोटाला 14 साल पहले का है. समीकरण कुछ ऐसे थे कि केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे. इस मामले में 18 मई 2022 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब जमीन का सौदा हो गया तो इन्हें रेगुलर कर दिया गया.
हाल ही में ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.