BREAKING : तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचला, 5 की मौत, 30 घायल

BREAKING : तेज रफ्तार कार ने बारातियों  को कुचला, 5 की मौत, 30 घायल

रांची. एक अनियंत्रित कार के बारातियों को कुचल देने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए. यह  भीषण सड़क हादसा सिकिदिरी-ओरमांझी मुख्य मार्ग स्थित सांडी चौक की है. हादसे का शिकार बने लोग  अनगड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत लापुंग के रहने वाले थे. सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि सोमवार को सांडी निवासी कार्तिक महतो की बेटी की शादी थी. यहां अनगड़ा से बारात थी. जब द्वार छेंकाई का रस्म हो रहा था तबकी एक तेज रफ्तार कार भीड़ में जा घुसी. इससे कई बाराती कुचल गए. हादसा होने के बाद चारो और कोहराम मच गया. 

Find Us on Facebook

Trending News