BREAKING : बिहार में भ्रष्टाचारियों पर निगरानी की बड़ी कार्रवाई, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर से लाखों नकद बरामद

पटना. बिहार में भ्रष्टाचारियों पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के भागलपुर में कार्यरत कार्यपालक अभियंता के घर में निगरानी की छापामारी हुई है. इसमें नोटों के बंडल से भरा दो ब्रीफकेश बरामद हुआ है.

कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में बड़ी कार्रवाई निगरानी विभाग की हुई है. छापामारी के बाद पुल निर्माण निगम विभाग के कार्यपालक अभियंता को गिरफ्त में लिया है. फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध सम्पति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी है.

Nsmch

अब तक मिले 70 लाख

फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध सम्पति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी है. सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक 70 लाख कैश बरामदगी की बात कही जा रही, बढ़ सकती है रकम. एक करोड़ के करीब के जेवरात और कई नामी और बेनामी संपत्ति के कागजात बरामदगी की भी बात सामने आ रही है।