BREAKING NEWS : पत्नी और दो बेटियों को गंडासे से काट डाला, ट्रिपल मर्डर से गांव में सनसनी का माहौल

HAJIPUR : खबर वैशाली जिले के नवसृजित काजीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां मां और उनकी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या की यह घटना थाना क्षेत्र के  चांदी गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने गंडासे से पत्नी और दो बेटियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी का माहौल है। 

 जानकारी के अनुसार काजीपुर थाना इलाके में स्थित चांदी गांव में बुधवार को यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, जांच के बाद ही पूरी बात पता चल पाएगी। वहीं वारदात की खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उसके घर के बाहर जुट गई। 

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया गड़ासा भी बरामद किया है। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश और काजीपुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार घटनास्थल पर मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Nsmch