BREAKING : पटना में टला रेल हादसा, बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पटरी टूटने से हड़कंप, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

BREAKING : पटना में टला रेल हादसा, बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड

पटना. दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया. रेलखंड के करनौती रेलवे हाल्ट के पास पटरी टूटी मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पटरी टूटने से रेल परिचालन कुछ समय के लिए ठप हो गया. इस दौरान कई ट्रेनें कई स्टेशनों पर खड़ी रहीं. 

पटरी टूटने की खबर मिलते ही कई रेल अधिकारी और पुलिस-प्रशासन की टीम भी घटना स्थल के पास पहुंची.आनन फानन में रेल पटरी को ठीक करने का काम शुरू किया गया. इस बीच रेल पटरी कैसे टूटी इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस वाले भी पहुंचकर जांच में जुट गए.

रेल पटरी टूटने की खबर से कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.