BREAKING- लापरवाही के आरोप में एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, एसएलआर राइफल और 20 गोली अज्ञात चोरों ने मतगणना केंद्र से की चोरी

BREAKING- लापरवाही के आरोप में  एसपी ने सिपाही को किया सस्पे

नवादा- लापरवाही के आरोप में  पुलिस अधीक्षक ने  सिपाही को निलंबित कर दिया है.  पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सुबह चार बजे से  मतदान केन्द्र सं0-234 गांव राजो बिगहा, प्राथमिक विद्यालय से सूचना प्राप्त हुई की समस्तीपुर जिला बल के सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर रायफल, जिसमें 20 राउंड गोली था, वो नहीं मिल रहा है. इस सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष, पकरीबरामा थाना घटनास्थल पर पहुँचे एवं अनुसंधान शुरु किया. इस संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है.

 नवादा के  पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं है.

.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि  लापरवाही के लिये  सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.