BREAKING: जनविश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने की पूजा- अर्जना, CM नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात

PATNA: बिहार की सियासी गरमाहट के बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर निकल रहे हैं। आज से उनकी जनविश्वास यात्रा शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव आज अपनी यात्रा की शुरूआत मुजफ्फरपुर से करेंगे। वहीं यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव ने भगवान भोलेनाथ और साई बाबा की पुजा-अर्जना की है। इस दौरान उनके साथ राजद सुप्रीमों लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज अपनी माता की ममता, पिता की क्षमता, पत्नी की उत्तमता और जो हमारा लोकधर्म है उसकी प्रधानता के साथ हम आज लोगों के बीच जा रहे हैं।
यात्रा से पहले की पूजा-अर्जना
तेजस्वी यादव ने यात्रा शुरू करने से पहले भगवान की पूजा- अर्जना कर आशीर्वाद ली है। वहीं तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर से जनविश्वास यात्रा को शुरू करेंगे। उनकी यात्रा आज शिवहर और सीतामढ़ी में भी होगी।तेजस्वी यादव ने यात्रा पर निकलने से पहले अपने माता-पिता का भी आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अपने माता-पिता,पत्नी के सहयोग से यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा के दौरान तेजस्वी कई दिनों के लिए घर से बाहर रहेंगे। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी कात्यानी के साथ कुछ पल भी बिताएं।
सीएम के पास नहीं है वीजन
साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी उन्होंने जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पास कोई विजन नहीं है। ना ही गठबंधन बदलने का भी कोई रीजन नहीं था। सीएम जनमत को अपनी पैर की जूती समझते हैं। इस बार जनता उनको जवाब देगी। वह अपना काम करते रहे उनको कोई रोक थोड़ी रहा है।
जनता ही मालिक है
तेजस्वी ने कहा कि, हमने अपनी क्षमता के अनुसार केवल 10 फीसदी ही काम किया है। हमलोगों ने युवाओं को रोजगार दिया है। हमने जो काम 17 महीने में कर दिया है वह राज्य में 17 साल में नहीं हुआ है। जनता हमारी मालिक है और हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता के सामने अपनी बातों को रखेंगे। हमने 17 महीने में जो काम किया है उसको गिनाने का काम करेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट