सिविल सर्जन में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल, पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया सीएस का लिपिक

सिविल सर्जन में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल, पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया सीएस का लिपिक

SASARAM : खबर सासाराम के सदर अस्पताल से जुड़ी है जहां सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक को रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि लिपिक ने पैसों के डिमांड की है। जिसके बाद निगरानी टीम ने लिपिक को पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार लिपिक ने पैथो लैब खुलवाने के लिए 55000 की डिमांड की थी।  पी के बारे में की गई थी शिकायत

संतोष कुमार पैथलॉजी जांच घर के रजिस्ट्रेशन के लिए बबन सिंह से 55 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बबन सिंह ने पैथलाजी जांच घर खोलने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था।

रुपये लेने के दौरान हुई गिरफ्तारी

इसमें संतोष कुमार ने उनसे 55 हजार की मांग की थी। निगरानी की टीम से बबन सिंह ने शिकायत की थी। आज रिश्वत के रुपए लेने के लिए संतोष एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर बबन सिंह को बुलाया था। जैसे ही उसने पैसे लिए, निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


Find Us on Facebook

Trending News