नवादा में बकरी चरने के विवाद में जीजा ने की साला की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में बकरी चरने के विवाद में जीजा ने की साला की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव में मामूली विवाद को लेकर जीजा ने अपने साला की हत्या कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान एकनार गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर मांझी के 52 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में किया गया। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि कारू मांझी की बकरी जीजा के खेत में चली गयी थी। इसी को लेकर जीजा और साला में विवाद होने लगा। जिसके बाद जीजा ने लोहे के रोड से साला के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे कि पूरे मामले पर हिसुआ पुलिस ने कहा है कि मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामला की जांच की जा रही है। खेत में बकरी चली गयी थी। इसी को लेकर विवाद हुई है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News