भागलपुर में दुकानदार की दबंगई, महज पांच रुपये के लिए ग्राहक पर फेंका खौलता चाय, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BHAGALPUR: भागलपुर से एक दुकानदार का दंबगई का मामला सामने आया है। जहां दुकानदार ने महज पांच रुपए के लिए ग्राहक के ऊपर खौलता हुआ चाय फेंक दिया है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से झुलस गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

दरअसल, यह मामला जिले के जीरोमाइल स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। जहां महज पांच रुपये के लिए चाय दुकानदार ने खौलता हुआ चाय ग्राहक के ऊपर फेंक दिया है। मिली जानकारी अनुसार चाय दुकानदार द्वारा पानी के बोतल का पैसा ज्यादा मांगा जा रहा था। वहीं जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने खोलता हुआ चाय ग्राहक के ऊपर फेंक दिया। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया।

बता दें कि, घायल ग्राहक को इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है। इस मामले में घायल के परिजनों ने भागलपुर के औद्योगिक थाने में आवेदन देने की बात कही है।

Nsmch

वहीं घटना को लेकर सुमित का कहना कि मैंने पानी के बोतल लिया बदले में दुकानदार ने बीस रुपये की मांग की, मैंने कहा पंद्रह रुपये दाम है फिर आप बीस रुपये क्यों ले रहे हैं, इस पर दुकानदार  काफी गुस्से में आ गया और खोलता हुआ गर्म चाय मेरे ऊपर फेंक दिया। हालांकि घायल सुमित कुमार ने कहा कि वह दुकानदार का नाम नहीं जानता है।