यूपी में सुबह 9 बजे तक हुई बंपर वोटिंग, 14 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, राजनाथ, राहुल और स्मृुति की किस्मत ईवीएम में हो रही कैद
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं, अब पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है। चार चरणों में अभी तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर मतदान जारी है। पांचवें चरण के चुनाव में कई हॉट सीटों पर वोटिंग होगी। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत पर दांव पर लगी है। पहले दो घंटे में उत्तर प्रदेश में बंपर वोटिंग हुई है। सुबह 9 बजे तक यूपी में 12.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
दरअसल, पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, बंगाल की सात, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। पांचवें चरण का मतदान पूरा होते ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। मतदान शुरु होने से पहले हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरु हो गई है।

यूपी की 14 लोकसभा में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत, सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत हुआ मतदान। अमेठी में 13.45 प्रतिशत, बाँदा-- 14.57 प्रतिशत, बाराबंकी-- 12.73 प्रतिशत, फैज़ाबाद-- 14.00 प्रतिशत, फतेहपुर-- 14.28 प्रतिशत, गोंडा-- 9.55 प्रतिशत, हमीरपुर-- 13.61 प्रतिशत, जालौन-- 12.80 प्रतिशत, झांसी-- 14.26 प्रतिशत, कैसरगंज-- 13.04 प्रतिशत, कौशाम्बी-- 10.49 प्रतिशत, लखनऊ-- 10.39 प्रतिशत, मोहनलालगंज-- 13.86 प्रतिशत तो वहीं रायबरेली-- 13.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस चरण में मुख्य रूप से लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी, अमेठी से स्मृति इरानी, भाजपा से योगी सरकार के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह चुनाव मैदान में हैं। जनता ईवीएम का बटन दबा कर इनके भाग्य का फैसला कर रही है। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।