नवादा में बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, मच गई अफरा-तफरी

नवादा- बिहार के नवादा में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यात्रियों से भरी बस में सवार ज्यादातर लोगों के घायल होने की सूचना है. बस के पलटने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बस से यात्रियों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा 

नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोपी पेट्रोल पंप रामें गांव के पास चालक के संतुलन खो देने के कारण गया -राजगीर बुद्ध सर्किट मार्ग पर बस पलट गई.बस ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी मार गई. 

बस के पलटी मारते ही चालक खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.बस में ज्यादा सवारी नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया. बस के पलटी मारते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे और उसमे सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसमें 5 व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी. गंभीर रूप से जख्मी एक सवारी को सीएचसी नारदीगंज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया. गायल व्यक्ति नालंदा जिले के सिलाव थानाक्षेत्र के पाकी निवासी रामबिलास पंडित के 35 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार बताया जाता है.

Nsmch
NIHER